वाशिंगटन: अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पॉम्पियो ने रविवार को कहा कि इस बात के काफी सबूत हैं कि कोरोना की महामारी चीन के वुहान लैब से ही पूरी दुनिया में फैली है. एबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि महामारी कहां से फैली है इस बात के काफी सारे सबूत हैं. हालांकि, माइक पोम्पियो ने मीडिया को कोई सबूत मुहैया नहीं कराया. दुनिया के कई देश काफी वक्त से वुहान स्थित चीनी लैब को शक की निगाह से देख रहे हैं. इस लैब में कोरोना वायरस पर रिसर्च किया जाता था. हालांकि, चीन ने ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया है.