थाना वृंदावन रंगजी चौकी के अंतर्गत गोपीनाथ नगला स्थित पत्रकार राहुल ठाकुर (बबलू) और उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला,
सीएम योगी के राज में अभी कर रहे हैं गुंडे अपनी मनमानी, गोपीनाथ घेरा स्थित राम जी पुत्र गिर्राज गुप्ता लॉक डाउन के तहत रास्ते में शराब पी रहा था तभी पत्रकार राहुल ठाकुर बबलू का भाई रास्ते में से जा रहा था उक्त आरोपी नशे में गाली गलौज करते हुए बलदेव पुत्र ब्रजमोहन से हाथापाई कर दी भाई को बचाने जब राहुल ठाकुर और उसके पिताजी पहुंचे तो उक्त आरोपी ने फोन करके अपने भाई कुलदीप गुप्ता पुत्र गिर्राज प्रसाद गुप्ता व और गुंडे बुला लीजिए सबके हाथ में लोहे की रॉड सब्बल डंडे थे उक्त आरोपियों ने नशे में सब को मारना पीटना चालू कर दिया और जान से मारने की नियत से बलदेव पुत्र ब्रजमोहन, राहुल ठाकुर (बबलू ) पुत्र बृजमोहन, पुत्र तुलाराम पर हमला कर दिया उसी वक्त पुलिस का राउंड लगा और सभी आरोपी वहां से भाग निकलने में सफल हुए, आखिर कब तक पत्रकारों के साथ उत्पीड़न होगा!
क्या पत्रकार सुरक्षित नहीं है कथित गुंडे आए दिन अपनी मनमानी करते हैं और पुलिस मात्र मूकदर्शक बनी रहती है, आखिर क्यों ?
क्या गुंडे पुलिस प्रशासन पर भारी हैं
सीएम के आदेशों की बाद भी पत्रकारों के साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट जान से मारने की नियत से मारा जाता है जब तक ऐसे आरोपियों को सजा नहीं मिलती तब तक और भी आरोपियों के हौसले बुलंद रहेंगे, देखना है पुलिस प्रशासन इन कथित गुंडों के साथ क्या करती है देखना है कि सीएम योगी जी के राज में पत्रकार सुरक्षित है या नहीं, देखना है कि सीएम योगी के शासनकाल में ऐसे कथित गुंडों को क्या सजा मिलती है
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी