UPPSC PCS 2020 : लॉकडाउन ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर को काफी प्रभावित किया है। स्थिति यह है कि 22 मार्च से अब तक आयोग की कुल छह परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। 22 मार्च को प्रस्तावित खंड शिक्षाधिकारी भर्ती 2019, पांच अप्रैल को प्रस्तावित कम्प्यूटर सहायक परीक्षा 2019, 20 अप्रैल को प्रस्तावित पीसीएस 2019 मेंस, तीन मई को प्रस्तावित आरओ-एआरओ प्री 2016 परीक्षा, 16 मई को प्रस्तावित एपीओ मेंस 2018, सात जून को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा मुख्य परीक्षा 2019 स्थगित की जा चुकी है। पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ प्री 2020 परीक्षा स्थगित होने के साथ 30 जून को प्रस्तावित उद्योग विभाग की सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) स्क्रीनिंग परीक्षा 2016 को लेकर भी संशय की स्थिति बन गई है।
पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2020 से शुरू की गई थी। आयोग ने तब आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित की थी लेकिन अंतिम तिथि में इजाफा कर चार जून कर दिया गया था।