पश्चिम बंगाल सिटी कोर्ट के 2 जजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने दी है। इसके बाद पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा संघ ने कोलकाता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना को लेकर स्थिति का आधिकारिक रूप से आकलन हो और उसके बाद ही कोर्ट में कामकाज शुरू हो।