चौथे लॉकडाउन के 31 मई को खत्म होने के बाद वाराणसी की यातायात व्यवस्था में बदलाव नजर आएगा। जिला प्रशासन की ओर से इसकी कवायद शुरू हो गई है। एक जून से शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर कई नए बदलाव किए जा रहे हैं। इसमें जहां शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, वही तीन अलग-अलग जोन में ऑटो का संचालन भी हो सकेगा।
साथ ही ऑटो के संचालन के लिए शहर को तीन जोन (येलो, ओरेंज तथा ग्रीन) में बांटा गया है, जिस जोंन में जो आटो चलेगा। उस आटो पर उस कलर का स्टीकर लगा होगा। नगर निगम द्वारा उसकी वेबसाइट पर तथा गूगल साइट पर जल्द ही एप को भी लांच किया जाएगा। खास बात यह है कि आटो चालकों को जोन में चलने के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा, जिस जोन के लिए आवेदन किया जाएगा, वह आटो उसी जोन में चल सकेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि मेन जीटी रोड, कैंट स्टेशन रोड से गुरुधाम होकर बीएचयू, लहरतारा से मंडुवाडीह होकर बीएचयू, अंधरापुल से गिलट बाजार होकर तरना तथा कैंट से आशापुर इन पांच मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा नहीं चलेंगे, केवल आटो रिक्शा चलेंगे। ई-रिक्शा गलियों एवं भीतरी मार्गों पर ही चल सकेंगे। नगर निगम के पांचों जोनल क्षेत्र में वेंडिंग जोन निर्धारित किए गए हैं, जहां पर ठेले खोमचे वाले एक निर्धारित स्थल पर अपना ठेला लगाकर सामान बेच सकेंगे।