सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में हर जगह पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने के अपने अभियान पर बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर 3135 करोड़ की लागत से बने 28 विद्युत उप केंद्र का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस अवसर पर उर्जा तथा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा व राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि इतने उप केंद्र मिलने के बाद से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन में भी उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां पर इतनी योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया।