उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का असर व्यापक होता जा रहा है। इसकी चपेट में आम के साथ खास भी हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार के नौवें मंत्री के रूप में सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ट्वीट से इसकी जानकारी की। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण इस कदर फैल गया है कि नेता-राजनेता भी इससे अछूते नहीं हैं। हर रोज कोई न कोई नेता-राजनेता इसकी चपेट में आ रहे हैं।