उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो रोडवेज बसों की आमने-सामने भीषण टक्कर हुई है। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, काकोरी हरदोई रोड के पास यह भीषण हादसा हुआ है। एक रोडवेज बस लखनऊ से हरदोई और दूसरी हरदोई से लखनऊ जा रही थी। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।