आंधी-तूफान और बिजली गिरने से गई 8 लोगों की गई जान,
आंधी-तूफान, बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने मचाया कहर,
बीघापुर, हसनगंज, पुरवा व बांगरमऊ क्षेत्र में बरपा कुदरत का कहर,
पुलिस पंचनामा भरकर शवों को पीएम के लिए रही भेजा,
एडीएम राकेश कुमार सिंह का बयान,
सभी एसडीएम से जांचकर रिपोर्ट मांगी गई है- एडीएम,
सहायता राशि पीड़ित परिजनों को जल्द दी जाएगी- राकेश कुमार सिंह,
वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में 4 लोगों की हुई मौत,
कल का दिन उन्नाव के इतिहास में बनकर आया काला शनिवार,
उन्नाव में हुए सड़क हादसों व दैवीय आपदा से कुल 12 लोगों की हुई मौत।