आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक 04 जून 2020
⛅ दिन – गुरुवार
⛅ विक्रम संवत – 2077 (गुजरात – 2076)
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – ग्रीष्म
⛅ मास – ज्येष्ठ
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – त्रयोदशी सुबह 06:06 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
⛅ नक्षत्र – विशाखा शाम 06:37 तक तत्पश्चात अनुराधा
⛅ योग – शिव रात्रि 11:26 तक तत्पश्चात सिद्ध
⛅ राहुकाल – दोपहर 02:06 से शाम 03:46 तक
⛅ सूर्योदय – 05:57
⛅ सूर्यास्त – 19:16
⛅ दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – चतुर्दशी क्षय तिथि
💥 विशेष – त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 यदि कोई शिशु रात को चौंकता है 🌷
😩 यदि कोई शिशु रात को चौंकता है, उसे नींद नहीं आती, माँ को जगाता है, परेशान रहता है तो उसके सिरहाने के नीचे फिटकरी रख दें। इससे उसे बढ़िया नींद आयेगी।
🙏🏻 लोक कल्याण सेतु, नवम्बर 2010
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 ह्रदय रोग 🌷
😳 ह्रदय रोग में २ चम्मच शहद, १ चम्मच नींबू का रस पीने से तुरंत ह्रदय रोग में आराम होता है l अथवा अदरक के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर पियें |
🌿 ह्रदय में पीड़ा हो, हार्ट अटैक का भय हो तो तुलसी के ८-१० पत्ते, २-३ काली मिर्च चबा के पानी पी लें l जादुई असर होगा |
🌿 १०-२० तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके, गुनगुने पानी में पियें और तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका ह्रदय पर लेप करें |
🙏🏻 पूज्य बापूजी – साहिबाबाद, 30th Apr’11
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 शनि निवारण का उपाय 🌷
🙏🏻 गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहन लें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने से शनि शांत होते हैं l
🙏🏻 सुरेशानंदजी-17th July
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 ग्रहों से जुड़े दोष एवं आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
🙏🏻 कहा जाता है कि कुछ खास चीजों को यदि नहाने के पानी में डाल लिया जाए तो ग्रहों से जुड़े दोष दूर होते हैं और साथ ही, उम्र बढ़ती है व आर्थिक तंगी भी दूर होती है। आईए जानते हैं ज्योतिष और लक्ष्मी योग नाम के ग्रंथ में बताए गए कुछ खास उपायों को ..
👉🏻 पानी में इलायची या केसर डालकर नहाने से आर्थिक तंगी दूर होती है ।
👉🏻 पानी में दूध मिलाकर नहाने से शक्ति मिलती है और उम्र भी बढ़ती है ।
👉🏻 पानी में रत्न डालकर नहाने से आभूषणों की प्राप्ति होती है ।
👉🏻 पानी में तिल डालकर नहाने से महालक्ष्मी की कृपा मिलती है ।
👉🏻 पानी में थोड़ा दही मिलाकर नहाने से संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है ।
👉🏻 घी डालकर नहाने से आयु बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है ।
👉🏻 पानी में इत्र या सुगंधित चीजें डालकर नहाने से पैसों की कमी दूर होती है ।
📖 हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर
📒 हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞