देश के आठ राज्यों से 19 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। दोनों पार्टियों के विधायकों ने भाजपा को वोट दिया है। बसपा के विधायक संजीव कुशवाहा ने वोट देने के बाद कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए शिवराज सिंह के सरकार के साथ हैं।