जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर गोलाबारी कर रहा है। पिछले 5 दिन में ही सुरक्षाबलों ने 14 आतंकियों को मार गिराया है। इससे परेशान पड़ोसी मुल्क लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। बुधवार रात राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। रक्षा अधिकारी ने बताया, ”बुधवार रात राजौरी-पुंछ जिले के तहत आने वाले तरकुंडी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया। भारत ने इसका मुहतोड़ जवाब दिया है।”