सोनू एक शातिर किस्म का बदमाश है पुलिस मुठभेड़ में ₹ 25 हजार के इनामी बदमाश सोनू के पैर में लगी गोली घायल बदमाश की पहचान सोनू के रूप में हुई सोनू कुछ दिनों से चल रहा था फरार सोनू के ऊपर अलग अलग थानों में 43 मुकदमे पंजीकृत है जिसके चलते 25000 का इनाम कर दिया गया था घोषित सोनू बिहार का रहने वाला है घायल बदमाश सोनू के पास से 1 तमंचा 315 बोर, 5 जिंदा कारतूस, 1 इस्कूटी नंबर HR 26 DD 7318 साथ ही लूट के 25000 रुपये भी करे बरामद नोएडा के फेस 2 थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।