दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक एप लॉन्च किया जा रहा है जो बताएगा कि दिल्ली के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं ताकि कोरोना के मरीजों को अस्पताल के लिए दर-दर न भटकना पड़े।
केजरीवाल ने बताया कि आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर स्मार्ट फोन नहीं है तो आप इसके वेब पेज पर भी जा सकते हैं। इसके अलावा 1031 पर फोन कर एसएमएस पर पूरी जानकारी पा सकते हैं। इस एप को दो बार अपडेट किया जाएगा। एक बार सुबह 10 बजे और शाम को 6 बजे। व्हॉट्सएप नंबर 800007722 से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
दिल्ली में लगभग 4100 बेड खाली हैं, लेकिन लोगों को पता नहीं होता कि वे कहां जाए जहां उन्हें बेड, वेंटिलेटर आदि मिल सकेंगे। इसके लिए हम आज एक एप (Delhi Corona) लॉन्च कर रहे हैं जिसमें सभी अस्पतालों की जानकारी होगी कि किस अस्पताल में कितने बेड, वेंटिलेटर आदि हैं। इसमें सभी सरकारी और निजी अस्पतालों का डाटा है।