कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बटालियन कैंपस में पदाधिकारी एवं जवानों द्वारा विभिन्न प्रकार के 500 छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि आठवीं बटालियन एनडीआरएफ हमेशा पर्यावरण के संरक्षण के लिए तत्पर रहती है। जैव विविधता को बनाए रखने के लिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी धरती के पर्यावरण को बनाए रखें। उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके।