गाजियाबाद : थाना मुरादनगर क्षेत्र में रात्रि लगभग 8:45 मिंट पर गोली मार कर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मुरादनगर सीट से बसपा के पूर्व विधायक, वहाब चौधरी के छोटे भाई आस मोहम्मद ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना पर पहुची। आरोपी पुलिस को देख कर भाग रहा था पुलिस ने उसको घेरा बंदी कर के गिरफ्तार कर लिया। और महिला की बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है।
गाज़ियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाना मुरादनगर क्षेत्र में आस मोहम्मद नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि
मुरादनगर सीट से बसपा के पूर्व विधायक, वहाब चौधरी के भाई आस मोहम्मद ने की गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिए है घटना में प्रयुक्त तंमचा भी बरामद कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।