गाजियाबाद के मोदीनगर नगर थाने के अंतर्गत आने वाले उमेश पार्क में कुछ अज्ञात लोग चोरी के इरादे से एक दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश करने लगे तभी वहां पर चौकीदार बालूराम ने आकर इसका विरोध किया विरोध करने पर चोरों द्वारा बारी हथौड़े से चौकीदार बालूराम के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे चौकीदार का सिर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। बताते चले चौकीदार बालूराम पिछले कई वर्षों से चोकीदार का काम करता है बीती रात पूजा सेल्स कारपोरेशन नाम की दुकान पर कुछ अज्ञात लोग ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे जिसका विरोध चौकीदार बालूराम ने किया चोरों ने विरोध के बदले में किसी भारी वस्तु से बालूराम चौकीदार का सिर पर प्रहार किया जिससे चौकीदार चोटिल हो गया। शोरगुल होने पर स्थानीय लोग भी जमा हो गए इसी मौके को देख इसकी सूचना पुलिस को भी दी पुलिस ने आकर दो लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है चौकीदार के अनुसार 2 लोग वहां से भाग निकले जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।