गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुरी में सुरेंद्र शर्मा पुत्र जयपाल शर्मा अपनी पत्नी मीनू एवं दो बेटियों के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहा था लेकिन सुरेंद्र शर्मा की सास का उसके ग्रस्त जीवन में लगातार दखलअंदाजी रहती थी इसी के चलते 1 सप्ताह पूर्व सुरेंद्र शर्मा की पत्नी एवं उसकी दोनों बेटियां संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई जिसकी सूचना सुरेंद्र शर्मा द्वारा नजदीकी गोविंदपुरी पुलिस चौकी में की गई पीड़ित का यह भी कहना है की पत्नी को उसके द्वारा लगातार फोन किये परंतु पत्नी के द्वारा फोन नहीं उठा लेकिन अब लगातार पत्नी का फोन बंद आ रहा है इस बात की शिकायत थानाध्यक्ष देव पाल पुंडीर से भी की एवं थानाध्यक्ष को बताया कि उनकी सास द्वारा उसी के नाम पर लाखों रुपए लोगों से लिए भी हुए हैं जिसका तगादा भी पीड़ित सुरेंद्र शर्मा झेल रहा है थानाध्यक्ष देव पाल सिंह पुंडीर ने इस मामले में पीड़ित को आश्वासन दिया पुलिस द्वारा इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषी को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा।