घटना की जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार एव थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर मौके पर पहुच गए। पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया युवती मुरादनगर की रहने वाली है। लेकिन काफी समय पहले युवती के पिता इकबाल की मौत हो गयी जिसके बाद युवती बचपन से ही बेगमाबाद में अपनी मौसी के यहां रह रही थी। पुलिस हर बिन्दुओ पर गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारणों का पता चल पाएगा।