गौ माता के बिना संसार की रचना अधुरी है
आज दूसरी बार अखण्ड भारत युवा शक्ति समिति द्वारा रोड़ पर धूम रहे पशुओं व सी लाइन, ग्राम कादराबाद गौशाला मैं खरबूजा एक पर्याप्त मात्रा में खिलाया गया। महादेव के आशिर्वाद से समिति इस कार्य को निरंतर रूप से कार्य को करती रहेगीं। साथ में उपस्थित समिति अध्यक्ष ठाकुर आशिष रघुवंशी, उपाध्यक्ष सचिन सैन, सचिव प्रिन्स राठी, विवेक चौधरी आदि लोंग उपस्थित रह।