थाना मोदीनगर के अंतर्गत हरमुख पूरी कालोनी निवासी के यहाँ गत दिनों में फिरोज आलम नामक व्यक्ति निवासी शाहदरा दिल्ली अपने रिश्तेदारों के सकील पुत्र शरीफ अहमद निवासी हरमुख पूरी के यहाँ 4/6/2020 आया था जिसकी 4 दिन के बाद जांच में कोरोना पोजटिव की रिपोर्ट आई जिससे यह बात की पुष्टि हो गई की फिरोज आलम कोरोना से पीड़ित है इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों में एक डर का माहौल बना हुआ था जिसके चलते स्थानीय लोगों के द्वारा क्षेत्रीय प्रशासन को इस बात की सूचना दी गयी प्रशासन ने शकील पुत्र शरीफ अहमद को घर में ही 12 जून से 25 जून 2020 तक के लिए कोरन्टीन कर दिया बताते चलें स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोग्य सेतु एप पर 500 मीटर की दूरी पर एक कोरोना मरीज लगातार दर्शाया जा रहा था लेकिन पिछले 2 दिनों से आरोग्य सेतु पर कोई भी 500 मीटर के दायरे में मरीज नहीं दिखा रहा।