मोदीनगर क्षेत्र में अपराध में चल रहे वंचित अपराधी को पुलिस ने आज अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया और इसे अपनी बड़ी कामयाबी बता रही है बताते चलें 2 महीने पहले मोदीनगर में हुई मिलाप टेलर के यहां वारदात में यह अपराधी वांछित चल रहा था जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी थानाध्यक्ष देवपाल सिंह पुंडीर द्वारा बताया गया हमारे द्वारा इसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी मुखबिर की मिली सूचना के अनुसार थाना मोदीनगर पुलिस ने एक अभियुक्त अंकित कुमार को मय पिस्टल के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब अपराधी मुखबिर की मिली सूचना के अनुसार सुबह तकरीबन 10:30 बजे कदराबाद राधास्वामी सत्संग के पास से गुजर रहा था सूचना मिली की मिलाप टेलर के केस में वांछित चल रहा अपराधी इधर से निकलेगा पुलिस टीम द्वारा अपनी पूरी फील्डिंग इस को पकड़ने में लगा दी उप निरीक्षक रामवीर सिंह एवं उप निरीक्षक सोमपाल सिंह एव उनकी टीम द्वारा अंकित पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम छज्जुपुर थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार जर लिया गाजियाबाद ही नही अपितु मोदीनगर थाने में भी इसके खिलाफ जान से मारने की धमकी फिरौती की मांगे जाने के मुकदमे दर्ज है इसके पास से एक बिना नंबर मोटरसाइकिल 12,000 नगद एवं एक पिस्टल 32 बोर चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ी गई पकड़ने वाली टीम में मौजूद रहे उप निरीक्षक रामवीर सिंह, उप निरीक्षक सोमपाल सिंह, उप निरीक्षक सौरभ कुमार, कॉन्स्टेबल इरफान, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कॉस्टेबल आकाश आदि मौजूद रह।

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES