मोदीनगर पुलिस ने दंगे जैसी स्तिथि से निबटने के लिए मिश्रित इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगो से शांति कायम रखने की अपील की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने बताया अगर कोई दंगे जैसी स्तिथि बनती है तो पुलिस बल उसके लिए पूरी तरह तैयार है। अधीनस्थ पुलिस को आदेश देने के बाद मात्र 15 मिनट में मोदीनगर एसओ देवपाल सिंह पुंडीर, निवाड़ी एसओ जयकरण सिंह, भोजपुर एसओ धर्मेंद्र कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी रामबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए। जहा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने पुलिस बल के साथ मिलकर कस्बा रोड दयापुरी बेगमाबाद किदवई नगर आदि कालोनियों में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने एव घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की।