इस भीष्म गर्मी के मौसम के चलते (अखण्ड भारत युवा शक्ति समिति) के द्वारा निर्णय लिया गया कि पतंजलि गुलाब रस युक्त मीठे पानी की 2000 बोतले एक सप्ताह में 2 बार बाटी जायेगी। समिति द्वारा शोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया”इसी प्रकार आगे भी शोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रीतिनिधि सुभाष सांगवान जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समिति के अध्यक्ष ठाकुर आशीष रघुवंशी जी उपाध्यक्ष सचिन सैन जी, सचिव प्रिन्स राठी जी, कोषाध्यक्ष मनमोहन धीमान जी, गौरव शर्मा जी, सुनील राठी जी, जिला महामंत्री जितेन्द्र सिंह चितौडा, टेमपाल पंवार जी, रोहित सक्सेना जी, मोनू खिमावती जी आदि उपस्थित रहें।