मोदीनगर के थाना निवाड़ी अंतर्गत क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक जिसकी पहचान अंकित कश्यप पुत्र राजपाल निवासी जटोली थाना भावनपुर मेरठ के रूप में की गई अपाचे पर सवार होकर थाना क्षेत्र निवाड़ी डीजेआर चौराहे से निकल रहा था चेकिंग के दौरान पुलिस ने धर दबोचा एवं जांच में पाया गया मोटरसाइकिल पर जो नंबर है वह होंडा एक्टिवा का हैं पुलिस ने कानूनी अपराध के अंतर्गत धाराएं लगाकर जेल भेजा पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल अंकित कुमार, मयंक कुमार शामिल रहे।