मोदीनगर : एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा 2 दिन पूर्व जिले में यह संदेश सार्वजनिक किया गया था कि यदि दुपहिया वाहन पर एक से अधिक सवारी मिलती है तो उसे खिलाफ चालान प्रक्रिया की जाएगी इसी के चलते आज सौंदा कट पर यातायात उपनिरीक्षक अन्नू कुमार एव देवेंद्र के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा कई सौ वाहनों के चालान काटे गए जिसमें बिना मास्क एवं दुपहिया वाहन पर एक से अधिक सवारी वाले सम्मिलित है इन सभी को यह भी समझाया गया कि अभी तो आपका जुर्माना 100 रुपए काटा गया है यदि आप दोबारा तिबारा मिलते हैं तो यह चालान की राशि भी बढ़ा दी जाएगी अगर इसके बाद मिलते हो तो वाहन सीज करने की भी प्रक्रिया से पीछे नहीं हटा जाएगा।