इस मौके पर सह नगर कार्यवाह वागीश जी ने पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस करोना महामारी के काल में पत्रकार बंधुओं ने निर्भय व निडर होकर अपनी पत्रकारिता के माध्यम से चाहे, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया सभी पत्रकारों ने कोरोना योद्धा के रूप में अपना काम बखूबी निभाया है। आम जन तक सभी समाचार समय पर पहुंचाए जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल वशिष्ठ जी, आकाश शर्मा जी, अनवर खान जी, रासु मलिक जी, हरेंद्र शर्मा जी, नीरज गुप्ता जी, अरुण वर्मा जी, सचिन शर्मा जी, राकेश शर्मा जी, तरुण खुराना जी इत्यादि उपस्थित रहे। इस पुनीत अवसर पर नगर प्रचार प्रमुख गौरव, नगर पर्यावरण संयोजक अनिल जी, बस्ती प्रमुख पीयूष जी, बस्ती प्रमुख रोहित जी ने मेडल पहनाकर और विश्व हिंदू परिषद से नगर अध्यक्ष अजय जी व नगर मंत्री अनुराग जी और उनकी टीम ने सभी पत्रकार बंधुओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान और आभार प्रकट किया।