गाजियाबाद क्षेत्र के थाना भोजपुर के अंतर्गत ग्राम दोसा बंजार पुर के मनोज पुत्र हठी सिंह ने देवेंद्र यादव पर यह आरोप लगाया कि इन्होंने बिचौलिया बनकर बाबू राय पुत्री काजल निवासी थाना विजयनगर बिहारीपुरा गाजियाबाद से रिश्ते की बात चलाई देवेंद्र यादव ने मनोज को एक बात से अवगत कराया कि लड़की वाले बहुत गरीब है और जो भी खर्चा होगा आपको ही देना पड़ेगा जिस पर मनोज ने रजामंदी जताते हुए डेढ़ लाख रुपए बिजोलिया देवेंद्र यादव को दे दिए एवं जिला प्रशासन से भी इन्होंने अपनी शादी की परमिशन ले ली थी लेकिन देवेंद्र यादव ने इनसे 2,00,000 की डिमांड और रखी जिसमें मनोज को कुछ शंका हुई शादी तो छोड़ो देवेंद्र यादव ने अब इनका फोन उठाना बंद कर दिया जिससे पीड़ित मनोज ने इस बात की सूचना संबंधित थाने में दी एवं देवेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामले दर्ज कराने की अपील की थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामला उनकी संज्ञान में है और पुलिस जांच कर रही है।