मोदीनगर पुलिस का सराहनीय कार्य एक बार फिर सामने आया बताते चलें गोविंदपुरी चौकी पर तैनात उप निरीक्षक रमेश कुमार को NH-58 प्लांट कादराबाद मोदीनगर के चौकीदार नरेश कश्यप पुत्र रघुवीर शरण कश्यप निवासी कार्यवाहक ने सूचना दी कि एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात जो कई दिनों से सड़क पर घूमता फिरता दिखाई देता था आज पंडित ढाबा NH-58 प्लांट के पास सड़क के किनारे पड़ा है जो जिंदा है लेकिन बोलने व चलने फिरने में असमर्थ है की सूचना पर उक्त अभियुक्त की आस पास ना करवाने की कोशिश की गई तो शिनाख्त नहीं हो सकी जिसके बारे में बताया कि दो-तीन दिन से रोड पर ऐसी घूमता फिरता था उस व्यक्ति को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के माध्यम से मौजूद NH-58 के चौकीदार नरेश कश्यप बाहे होमगार्ड कुलदीप के द्वारा सीएससी मोदीनगर भिजवाया गया है अब तक की मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की कोई भी जानकारी नहीं हो पाई है