गाजियाबाद क्षेत्र के थाना भोजपुर के अंतर्गत कलछीना में एक युवक ने दूसरे को जान से मारने की गोली चल आती है पर किस्मत से व्यक्ति बच गया बताते चलें अशोक उर्फ मोंटू पुत्र राज्यपाल निवासी कल चीनी की सतीश पुत्र धर्मपाल निवासी कलछीना के साथ झगड़ा हो गया था सतीश को रास्ते से हटाने के लिए मोंटू ने अपने साथी हुसैन उर्फ सिद्धू पुत्र हाजी आबिद अली ग्राम कलछीना वह विकास पुत्र मूलचंद निवासी चंडी मंदिर पिलखुआ के साथ सतीश के घर में घुसकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिसकी शिकायत सतीश ने भोजपुर थाने मैं की थी भोजपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई जिसमे टीम को सफलता भी मिली पूछताछ में पता लगा मोंटू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सतीश को जान से मारने की योजना बनाई थी और इसी नियत से इस पर फायर किया था पूछताछ के दौरान विकास पुत्र मूलचंद सभी का नाम सामने आया जो कि अभी तक पुलिस के हाथों से फरार चल रहा है पकड़ने वाली टीम में शामिल रहे उप निरीक्षक कपिल कुमार, उप निरीक्षक दीपक कुमार, कॉन्स्टेबल विपुल कुमार।