आप को बताते चलें सरकार की छूट के बाद, दुकानों को शर्तों के अधीन खोलने के आदेश कर दिए गए हैं। लेकिन जो रोजमर्रा स्थाई पटरी के दुकानदार को राहत नहीं दी गई थी, जिसके चलते पटरी पर दुकान लगाने वाले लोग भूके मरने की कगार पर आ गए थे। जिसके चलते लोगों ने अपनी समस्या दिनेश सिंघल के सामने रखी थी। जिसके बाद दिनेश सिंघल ने उन गरीब लोगों की बात प्रशासन के सामने रखी और प्रशासन ने दुकान लगाने की इजाजत दी सोमवार, बुद्धवार, और शुक्रवार के दिनों की इजाजत दे दी गई। जिसके बाद पटरी पर दुकान लगाने वाले लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और जिला अध्यक्ष का अनेकों बार धन्यवाद करते नजर आए अपने जन्मदिन पर दिये गए इस तोहफे पर लोगों ने दिनेश सिंघल को दिल से दुआएं दी। और हमेशा ऐसे ही गरीबों के साथ खड़े रहने के लिए आग्रह भी किया।