गाजियाबाद क्षेत्र के भोजपुर के समीप सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं सहित एक युवक की भी मौत हो गयी परिवार के तीनों सदस्य बहन, भाई व दादी की मौत हो गयी बताते चले भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव किल्होड़ा के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार सगे भाई, बहन व दादी की मौत हो गई। यह घटना तकरीबन सुबह 8 बजे की है जिसमे मिंटू हापुड़ गांव चमरी से अपनी बहन प्रिया व दादी को मोदीनगर के ग्राम सीकरी कला शादी में लेकर आ रहा था जब वह गांव किल्हौड़ा के पास पहुंचे तभी उनको एक अज्ञात दूध के टैंकर के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। जिस कारण प्रिया व दादी कैला देवी की मौके पर ही मौत हो गई व मिंटू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार प्रिया की शादी गांव निजामपुर थाना पिलखुवा क्षेत्र में हुई थी इस कारण प्रिया अपने मयके में आई हुई थी। तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजीव सहरावत ने बताया कि अज्ञात टैंकर के विषय में जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है।