गाजियाबाद क्षेत्र के भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमदपुर एवं बडाला के राशन डीलर राजकुमार के काले कारनामे को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्र के आला अधिकारियों ने उजागर कर दिया बताते चलें राशन डीलर के खिलाफ पहले से ही लगातार शिकायतों का सिलसिला चल रहा था जिसकी सूचना स्थानीय लोग क्षेत्रीय अधिकारियों को देते आ रहे थे कल रात जब एक टाटा 407 सरकारी अनाज की बोरियों से भरी हुई मिली एवं कुछ व्यक्तियों के द्वारा सरकारी बोरियों को सामान्य बोरी में राशन को भरा जा रहा था मौके पर तहसीलदार उमाकांत तिवारी, एसएचओ भोजपुर धर्मेंद्र कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग के सत्यवीर मालवीय एवं अन्य लोगों द्वारा इस काले कारनामे को करते रंगे हाथ पकड़ा गया
तहसीलदार उमाकांत तिवारी के द्वारा यह बात भी सामने आई के राशन डीलर के पास से 98 कुंतल राशन को अपने कब्जे में ले लिया गया है एवं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी की जा रही है।