निष्काम संस्था नें लगभग तीन माह से चल रहें लंगर के साथ-साथ पिछले एक सप्ताह से आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर लंगर के रूप में बांटना आरंभ किया हुआ है। संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह नें जानकारी दी कि कोविङ19 जिसनें दिनों दिन अपना कहर ढ़ानें में कोई कसर नही छोङी है और इसका असर सबसे पहले और सबसे अधिक सांस की नली के रास्ते ही मानव शरीर पर पङ रहा है जिसके लिए प्राथमिक तौर पर आयुर्वेदिक उपचार को ही प्रयोग में लाकर बचाव के प्रयास खोजें जा रहें हैं जिसके चलतें संसार भर में काढ़े के सेवन को उपयुक्त माना गया है उसी कङी में निष्काम परिवार नें आम जनता के लिए काढ़ा तैयार कर बांटना शुरु किया है जो कि रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढानें में बेहद सहायक है। निष्काम राहत रसोई में नौ आयुर्वेदिक पदार्थों से निर्मित करतें हुए यह नवरत्न काढ़ा तैयार कर गोविन्दपुरी के चाऊमीन चौक पर लगाया गया जंहा पर राह चलतें लोगो को कोरोना वायरस के लिए जागरूक करतें हुए इस काढ़े का सेवन कराया गया। संस्था के सदस्य जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू नें बताया कि इसमें नौ आयुर्वेदिक पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है जिसका कोई साईड इफेक्ट नहीं है तथा कोरोना के संकट से प्राथमिक एहतियात के तौर पर अपनें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से इस काढ़े को अपनें घरों पर भी तैयार करके प्रतिदिन कम से कम दो या तीन बार इसका सेवन जरूर करना चाहिए। इसी के साथ निष्काम सेवक जत्थे के द्वारा प्रथम लाॅकडाउन के दौरान शुरु किया गया लंगर आज भी भोजन के रूप में पात्र लोगों तक पंहुचानें की सेवा आज भी निर्बाध रूप से ज़ारी है

       

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES