गाजियाबाद क्षेत्र के मोदीनगर के दुर्गापुरी गली नंबर 6 तिबड़ा रोड पर भी कोरोनो पॉजिटिव पाया गया क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा गली को पूर्णता सील कर दिया गया है एवं पूरी गली को सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगरपालिका द्वारा सैनिटाइजर भी कराया जा रहा है बताते चलें धन प्रकाश उम्र 62 वर्ष पहले से ही बीमारी ग्रस्त है जिससे इनका इलाज मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था जहां पर डॉक्टर लाल पैथोलॉजी के द्वारा इनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली धन प्रकाश शर्मा पहले से ही बीमारिग्रत थे जिसके चलते इनका इलाज एक निजी हॉस्पिटल मे करया जा रहा था जब टेस्ट में इनको कोरोना पॉजीटिव पाया गया टी इनको मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया अब तक की मिली जानकारी के अनुसार धर्म प्रकाश शर्मा का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इस बात की जानकारी सीएचसी प्रभारी कैलाश चंद के द्वारा भी दी गई के धन प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव ही निकली है स्थानीय लोगों एवं सभासद नवीन जायसवाल एव आप नेता हरेंद्र शर्मा जो इनके अस पास ही रहते है उन के द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गई की धन प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट को पॉजिटिव ही देखा गया है इसके बाद उनके घर वालों से खास बातचीत में पता लगा की धन प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट निजी कब से भी पोजटिव आयी एव मेरठ मेडिकल कालिज में टेस्ट के बाद पोजटिव पायी गयी।