भोजपुर पुलिस को गोकशी व नशीला पदार्थ बेचने वाले अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब थाना भोजपुर पुलिस ने तीन व्यक्ति को स्कार्पियो कार मे गोमांस व अवैध नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्त की पहचान मेहंदी हसन पुत्र स्व0 मौ0 आलम नि0 ग्राम नाहली थाना भोजपुर के रूप में कई गयी पुलिस ने इन अपराधी के पास से गोमांस लगभग 40 किलोग्राम। गंडासा, छुरी व अन्य पशु कटान उपकरण एव स्कार्पियो कार न0 UP16AU0051
तालिब पुत्र मेंहदी हसन नि0 ग्राम नाहली थाना भोजपुर गा0बाद। बरामदगी – 180 ग्राम नशीला पाउडर (ALPRAZOLAM 0.5 MG) अभियुक्त की पहचान आसिफ पुत्र मेंहदी हसन नि0 ग्राम नाहली थाना भोजपुर गा0बाद। बरामदगी – 185 ग्राम नशीला पाउडर (ALPRAZOLAM 0.5 MG) गिरफ्तारी करने वाली टीम में मौजूद रहे का0 संजीव कुमार, का0 हंसराज।