कछवा थाना क्षेत्र के विदापुर गांव में मुंबई से लौटे दो यूवको की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस गांव के पहले से ही 3 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिन्हें मिर्जापुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। वही आज फिर 2 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों के 9 परिजनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। साथ ही इलाके को सील कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सीएमओ ओ पी तिवारी ने बताया कि जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है।