मेरठ में कोरोना के 10 केस मिले हैं। ज़िले में पहला पत्रकार कोरोना का शिकार हो गया। 35 साल के पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है। अभी मेडिकल में भर्ती है। पत्रकार असली योद्धा हैं, इन्हे सलाम हैं। प्रभु सलामत रक्खें। मेरठ में अब तक का आकड़ा 564 हुआ। 70 साल के एक व्यक्ति की भी मौत हुई। ज़िले में मौत का आकड़ा 42 हुआ अब तक 400 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। ज़िले में एक्टिव केस 121 हो गये हैं।