सरधना के बहादरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या छोटी मंढियाई और बहादरपुर के जंगल में मिला शव। माथे से सटाकर मारी गयी थी गोली। युवक के पास ही उसका मोबाइल भी मिला। मृतक 26 वर्षीय कपिल उर्फ भूरा पुत्र स्व.उदयवीर बताया गया है युवक अपने भाई के साथ दोपहर में खेत में काम करने गया था। कुछ देर बाद भाई वापिस गांव लौट आया और कपिल खेत में पानी चलाने की कहकर वहीं रह गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच में जुटी पुलिस।