मेरठ : कोरोना वायरस के चलते अभी लोग परेशान है। अगर आप किसी मजबूरी में सुभाष नगर चौकी के पास से निकल रहे है। तो आपको डंडों के साथ गाली भी मिलेगी। कोरोना संक्रमण महामारी में यूं तो मेरठ पुलिस बड़ी सतर्कता से काम कर रही है। मगर कुछ गाली बाज दरोगा पुलिस पूरे प्रदेश की मेरठ पुलिस की बदनामी करवा रहे है। सुभाष नगर पुलिस चौकी जो लोगों से अतिक्रमण हटवाकर अवैधानिक तरीके से बनवा दी। उस चौकी पर तैनात दारोगा विमल सैनी द्वारा दवा लेने मां के साथ जा रहे एक युवक के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। गाली बाज दारोगा ने युवक को उसकी मां की मौजूदगी में भद्दी गालियां दी।