मेरठ : कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी ने मंदिर मस्जिद खोले जाने के संबंध में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनिल धींगरा ने कहा कि धार्मिक स्थलों में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए। इस दौरान एसएसपी अजय साहनी, एडीएमई रामचंद्र, एडीएम वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार सिंह सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा मंदिरों व मस्जिदों को खोले जाने को लेकर गहनता से मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि शाम तक प्रशासन इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर देगा।