मेरठ : कंटेनमेंट जोन के बाहर महानगर में अधिकांश बाजार खुलने के बाद लगातार कोरोना के बढते मरीजों के दृष्टीगत डीएम अनिल ढींगरा ने सख्ती के निर्देश देते हुए कहा कि बाजारों में हर हाल में सोसल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने के नियम का पालन कराया जाए। डीएम ने कडे शब्दों में कहा कि बिना मास्क के सामान बेचने वाले दुकानदार व सामान खरीदने वाले ग्राहकों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन पर जुर्माना लगाया जाये। इसी के चलते उन्होेने सोमवार सुबह एडीएम सिटी अजय तिवारी के साथ-साथ सभी एसडीएम, एसीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को बाजारों में जाकर चैकिंग करने के निर्देश दिये।