एडीजी बोले – लोगों ने घरों में ही अदा की नमाज, जिसके लिए उनका आभार
मेरठ : ईद उल फितर को लेकर मेरठ जिला पुलिस प्रशासन सुबह से ही पूरी तरह सक्रिय रहा तथा प्रातः काल से ही अधिकारी सड़कों पर राउंड लेते हुए दिखाई दिए। एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे जोन में ईद का पर्व पूरी शांति से घरों पर ही मनाया जा रहा है तथा किसी भी सार्वजनिक स्थान में नमाज अदा करने की जानकारी नहीं है तथा लोगों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा की है। उन्होंने इस सहयोग के लिए प्रशासन की तरफ से सभी का आभार जताया तथा कहां की लॉक डाउन खुलने के बाद भी लोग पूरी तरह सतर्कता बरतें तथा बिना मास्क के बाहर ना निकले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस अवसर पर एसएसपी अजय कुमार साहनी, एडीएम सिटी अजय तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।