मेरठ : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बफर जोन के बाजार खोले जाने के आदेशों के चलते गुरूवार सुबह जैसे ही सदर बाजार खुलने लगा तभी बांबे बाजार के व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील दुआ व महामंत्री अमित बंसल आदि का बांबे बाजार के व्यापारियों ने विरोध करते हुए कहा कि दोनो बाजार एक साथ खुलने चाहिए। बांबे बाजार व्यापार संघ के व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय व्यापार संघ व संयुक्त व्यापार संघ नेताओं ने उनसे बात नही की तथा उन्हे किसी मीटिंग में भी नही बुलाया गया जिस कारण उनका बाजार नही खुल पाया। इसी बात को लेकर हंगामा हो गया। जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष सदर विजय गुप्ता मौके पहुंच गये तथा उन्होने दोनो बाजारों के व्यापारियों को हडकाते हुए शांत किया तथा यह कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाजार नही खुलेगें तथा बफर जोन के बाजार खोलने के प्रशासन ने आदेश दिये है। बांबे बाजार कंटेनमेंट जोन में है इसलिये नही यह अभी नही खुलेगा।