मेरठ : सराय लाल दास में गत दिवस मिले करोना पॉजिटिव बंगाली कारीगर की मृत्यु होने के कारण फिर से शहर सर्राफा कागजी बाजार सहित अन्य बाजार कंटेनमेंट जोन में आ गए हैं, जिसके चलते सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह द्वारा बाजार को बंद करने की बात कही गई है। ज्ञातव्य हो कि सर्राफा बाजार को खुलवाने के लिए व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किए गए थे। जिसके चलते ही प्रशासन द्वारा बाजार को खोलने के आदेश जारी किए गए परंतु आज बाजार खुलते ही फिर से बाजार बंद होने के आदेश जारी हो गए। अब तो यह धारणा ही बन गई है कि ‘कोरोना की बाजार पे मार, खुलते ही करता है पलटवार।