मेरठ : लाॅकडाउन के बावजूद शहर में चोरो के हौंसले पूरी तरह बुलंद दिखाई दे रहे है। सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत थापर नगर गली नंबर 7 में बीती रात 5 घरों में चोर घुसे। स्थानीय लोगोें के अनुसार डा0 दिनेश मोहन, डा0 बीपी वर्मा, डा0 वीपी अग्रवाल, डा0ओपी गोयल की कोठी में व रामा मिल वालों के यहां पर चोर पहुंचे। जो सीसीटीवी में कैद हो गये। सीसीटीवी में एक चोर मोबाइल पर बात करता साफ दिखाई दे रहा है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय व्याप्त था।