मेरठ : मेरठ देहात के मवाना के ग्राम मटोरा में एसबीआई की शाखा में मंगलवार दोहपर को एसबीआई की शाखा में कैश उतारते वक्त वैन से कैश लूटने की कोशिश की। गार्ड द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड पर गोली मार दी। हमले में गार्ड गंभीर रूप से घायल हुआ है, लेकिन उसने बदमाशों को कैश नहीं लूटने दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायल गार्ड को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं वारदात के बाद बदमाश भाग निकलने में कामयाब हुए। पुलिस ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है।