मेरठ : लाॅकडाउन के दौरान कुछ समय के लिये दुकानों की साफ-सफाई के लिये खोले जाने की अनुमति ने दिये जाने से नाराज व्यापारियों ने बुधवार व्यापारी नेता नवीन गुप्ता के दिशा निर्देशन में चार व्यापारियों ने धरना दिया। इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि वह पिछले 4 दिनों से जिला प्रशासन से दुकानों को सफाई करने के लिए खोलने की मांग कर रहे थे लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। जिससे व्यापारियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है। आज धरने पर बैठने वाले व्यापारियों में नीरज मित्तल, विजय आनन्द अग्रवाल, संदीप गोयल रेवडी आदि है। इस दौरान तिलक नारंग, अंकुर गोयल, अनुज सिंघल, विकास गिरधर, लल्लू मक्कड़, सतीश चंद जैन, गणेश अग्रवाल, अजीत, अमन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।