जैत चौकी इलाके के फ़ैंचरी गांव की घटना,
ट्यूबेल की कोठरी में दो युवकों के फांसी के फंदे से लटके मिले शब,
हत्या कर शब लटकाए जाने की जताई जा रही है आशंका,
इलाके में दहशत का माहौल, ग्रामीणों में आक्रोश,
मृतक सत्येंद्र सिंह पुत्र कंचन सिंह निवासी गाँब फ़ैंचरी,
दूसरा मृतक अभिषेक पुत्र नंद किशोर उम्र 22 वर्ष निवासी गाँब बाटी,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में,
घटना की जांच में जुटी पुलिस।
डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी