उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक बार फिर लुटेरे बदमाश हुए सक्रिय अभी मथुरा ग्रामीण आर्यावर्त बैंक का मामला सुलझा ही था फिर एक बड़ी लूट मथुरा पुलिस के लिए चुनौती बन गई है लुटेरों ने नौझील बाजना मार्ग पर एक व्यापारी योगेश वासनेय से तमंचे के बल पर चार लाख से अधिक रुपए लूट लिए जानकारी के अनुसार तीन बदमाश पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे सुबह करीब 11:00 बजे पल्सर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से आकर योगेश के मुंह पर केले से भरी थैली दे मारी जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से जमीन पर गिर गया व्यापारियों के अनुसार योगेश व नौकर के बाइक सहित गिरने पर बदमाशों ने बैग को छीनने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी पर तमंचा तान दिया और अपनी कनपटी पर तमंचा रखा हुआ देख योगेश ने बैग ढीला दे दिया और बदमाश हथियार लहराते हुए बाजना की तरफ भाग गए बताया जा रहा है कि बैग में चार से साडे चार लाख रुपए की वसूली की राशि थी और साथ में दुकानदार के वही खाते भी थे।
घटना की सूचना मिलने पर सीओ माट ऐसो नोहझील के साथ एक बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर एकत्रित हो गए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुटी हुई थी । जब व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त था आपको बता दें इससे पूर्व भी इस क्षेत्र में लूट और छिनैती की दर्जनों वारदात हो चुकी हैं पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं लेकिन पुलिस कप्तान गौरव ग्रोवर ने हाल ही में बदमाशों की हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दिया। मांट क्षेत्र के व्यापारियों को उम्मीद है कि इस क्षेत्र के बदमाशों पर भी नकेल कसते हुए जल्द से जल्द घटना का खुलासा हो जाएगा।
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी